-जखोली के राप्रावि तुनेटा में तहसील दिवस का आयोजन
-शिविर में 77 शिकायतें दर्ज, 49 का मौके पर निस्तारण
-जिलाधिकारी ने स्टाॅलों का किया निरीक्षण
रुद्रप्रयाग, तहसील दिवस एवं बहउद्देशीय शिविर में जनता द्वारा की जाने वाली शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर ही करें। शिकायत निस्तारण के पश्चात निस्तारण की प्रति शिकायकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह बात जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने विकासखण्ड जखोली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुनेटा में आयोजित तहसील दिवस में उपस्थित अधिकारियों से कही।
शिविर में फरियादियों ने पेयजल, सडक, विद्युत, शिक्षा, आवास, मुआवजा आदि समस्याओं से संबंधित 77 शिकायतें दर्ज कराई, जिसमें 49 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में राजस्व विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, कृषि, खाद्य, पशुपालन, उद्यान, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज विभाग, जिला सैनिक कल्याण, विद्युत, ग्राम्य विकास विभाग, बाल विकास आदि विभागों ने स्टाॅल एवं प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी क्षेत्रीय जनता को दी। क्षेत्र पंचायत सदस्य तुनेटा मुरली लाल ने ग्राम पंचायत बैनोली के तोक मरडीगाड तल्ली से भडवाली खील से राजकीय इन्टर कालेज जाखाल भरदार व श्रीकोट ऊपरी होते हुए दांतागैर गांव तक मोटर मार्ग निर्माण व रिगैड़-बैनोली मोटर-मार्ग निर्माण, ग्राम प्रधान लडियासू श्रीमती हेमन्ती देवी बंगारी ने राजगूल द्वारा पर्याप्त जल आपूर्ति न होने, महिला मंगल दल तुनेटा ने गौचरान व घास के नजदीकी क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने, समस्त ग्रामवासी वरसीर ने रतनगढ़ से तडियाल गांव होकर राजस्व ग्राम वरसीर तक मोटर मार्ग निर्माण, बसन्तु लाल ग्राम लडियासू ने अपने आवासीय मकान के समीप विद्युत पोल झुकने, विरेन्द्र सिंह नेगी ग्राम लडियासू ने प्रधानमंत्री आवास योजना चाहने, ग्राम प्रधान उदियाण, ग्राम प्रधान जाखाल, ग्राम प्रधान तुनेटा, ग्राम प्रधान डांगी तथा अध्यक्ष, अध्यापक एवं अभिभावक संघ, राजकीय इण्टर काॅलेज जाखाल ने राजकीय इंटर काॅलेज जाखाल भरदार में शिक्षकों की भारी कमी, ग्राम प्रधान लडियासू व क्षेत्र पंचायत सदस्य तुनेटा ने विद्युत आपूर्ति वाया सौंराखाल से न होते हुए सीधे तुनेटा से विद्युत सब स्टेशन सुमाड़ी से विद्युत आपूर्ति, रमेश नौटियाल संगठन सचिव जनअधिकार मंच ने पाटुलीधार तोक-सुमाडी सेमा, विराणगांव, जाखाल मोटर मार्ग निर्माण कार्य की कार्यवाही, समस्त ग्रामवासी ग्राम भण्ंागा ने पैदल झूला पुल क्षतिग्रस्त होने, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह पंवार ने पाडुलीधार से सेमा लडियासू, विराणगांव, जाखाल मोटर मार्ग के निर्माण, समस्त ग्रामीण ग्राम महेशपुरी ने लस्तर-भरदार पेयजल योजना से लाभान्वित करने, श्रीमती अंशी देवी ग्राम लडियासू ने तुनेटा-भणगा नवनिर्मित मोटर मार्ग से पूर्ण क्षतिग्रस्त सिंचित भूमि के मुआवजा, धनपति लाल ग्राम मेणना ने फसली कृषि को कीट नाशकों से बचाव के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिविर में विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅल एवं प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य महावीर कैन्तुरा, उप वन संरक्षक मंयक शेखर झा, उपजिलाधिकारी देवमूर्ति यादव, तहसीलदार शालिनी मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ एसके झा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी एमएस नेगी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ रमेश नितवाल, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी योगेन्द्र सिंह चैधरी, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली सहित समस्त अधिकारी एवं भारी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।